स्टार प्लस का मशहूर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो का ट्रैक दर्शकों को कॉफी पसंद आ रहा है. लेकिन इसी बीच शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला…

बताया जा रहा है कि ये शो अब खत्म होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर का महीना, शो का आखिरी महीना होगा. खबरों के अनुसार, शो में अब विराट और सई को मिलाने के बाद कुछ दिखाने के लिए कुछ भी दिलचस्प नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक विराट और सही मिल जाएंगे और उनके दोनों बच्चे सवी और विनायक भी साथ आ जाएंगे.

 

बताया जा रहा है कि पाखी को कोई बीमारी हो जाएगी जिसके बाद वह सई और विराट को साथ करके इस दुनिया को छोड़ देगी. सई पाखी को वादा करेगी की जिस तरह वह विनायक से प्यार करती है और उसका ध्यान रखती है उसी तरह विनायक को पूरा प्यार देगी. इसके बाद विराट और सई की लव स्टोरी की दोबारा शुरुआत होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@ayesha_ghkkpm0205)

 

शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो के अनुसार, सालों बाद पाखी और सई मिलती है.  दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान हो जाते हैं. घर में घुसते ही पाखी सई से कहती है कि हम अपनी जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाएं लेकिन अतीत हमें पीछे खींच ही लेता है.  उसका जवाब देते हुए सई कहती है,  अब मैं वो सई नहीं हूं जिसे आप जानती हैं. लेकिन आज भी वहीं पाखी हैं जो विराट से प्यार करती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GHKPM (@_sairat0)

 

सई आगे कहती है कि अब तो आप उनकी पत्नी भी बन चुकी हैं. सई की बातों पर पाखी उससे अजीब सी मांग करती है और कहती है कि विराट की दूसरी पत्नी, पहली पत्नी से कुछ मांगना चाहती है. क्या तुम मेरे साथ विराट के घर चलोगी. शो में अब ये देखना दिलचस्प है कि क्या सई पाखी की बात मानेगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...