बिग बॉस 14 के घर से मेकर्स ने खाने का सारा सामान निकाल दिया है. पिछले हफ्ते घरवालों ने अपने मनमानी से सारे टास्क को रद्द करवाया था. घरवालों की इस हरकत को देखते हुए बिग बॉस ने इन्हें सबके सिखाने की ठानी . जिसके बाद उन्होंने किचने से सारे खाने के सामान को हटा कर एक स्टोर रूम में पैक कर दिया है.
सिर्फ जरुरत के खाने का सामान छोड़ा है. बिग बॉस के इस हरकत से घरवालों की हालात खाराब हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ राहुल वैद्या ने घर में रखा टिश्यू पेपर खाने का प्लान बनाया . राहुल वैद्या अभिनव शुक्ला से पूछते हैं कि क्या मैं टिश्यू पेपर खा सकता हूं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राखी सावंत ने किया शादी का झूठा नाटक! जानें क्या है सच
Entertainment ka naya andaaz
Rahul Vaidya eating tissue paper
That’s so funnySupport @rahulvaidya23 #RahulVaidya
STAND TOGETHER FOR RAHUL VAIDYA pic.twitter.com/xNOlW3YrA2— Harshit The Cutest star (@Thecuteststar) January 18, 2021
तो अभिनव शुक्ला हंसते हुए कहते हैं मॉडल तो टिश्यू पेपर खाते हैं. हंसते-हंसते राहुल वैद्या कहते हैं कि वो मर तो नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ एक्टर करणवीर मेहरा जल्द करेंगे शादी , फैंस को दी जानकारी
बता दें कि राहुल वैद्या घर से नॉमिनेट होने के लिस्ट में हैं. इसके साथ ही उनके साथ में अर्शी खान, सोनाली फोगाट और रुबीना दिलाइक भी नॉमिनेशन लिस्ट में हैं.
इस हफ्ते इन चारों में से किसी एक को घर से बेघर होना पड़ सकता है. पिछले हफ्ते सलमान खान ने लोहड़ी की वजह से किसी को घर से बेघर नहीं किया था. अब देखना ये है कि इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर .
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: अभिनव शुक्ला को देखकर फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की
अब घर में हर दिन खाना पकाने के लिए कोई न कोई टॉस्क दिया जाएगा जिसे आपको पूरा करना होगा. बीते कुछ दिनों से घर वाले लग्जरी बजट टॉस्क को सीरियस नहीं ले रहे हैं.