क्रिकेटर विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा आएं दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ वृदावन घूमने गए थें, जहां कि तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हाल ही में विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वह अनुष्का और विराट अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चला रहे हैं.
यह तस्वीर समुंद्र के किनारे कि है, जहां अनुष्का विराट बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, बता दें कि यह तस्वीर पीछे की तरफ से ली गई है. जिसमें किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस प्यारी सी तस्वीर का खूबसूरत सा नाजारा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
विराट कि इस तस्वीर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. नजर ना लगे, रब्बा बक्शियां, तू इ्ही मेहरबािया जैसे कमेंट आ रहे हैं. विराट ने इंस्टा पर शेयर किए गए पोस्ट पर पंजाबी में लिखा है कि भगवान इतना सबकुछ देने के लिए मैं आपका शुक्रियां करता हूं, बताते चले कि विराट कोहली इससे पहले नीम करोली बाबा के पास भी पहुंचे थें दर्शन करने के लिए. जिसकी तस्वीर 3 दिन बाद वायरल हुई थी.