‘अनुपमा’ में लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि बा अनुपमा के शादी के खिलाफ है और वह कोई प्लान करती नजर आ रही है. जिससे अनुपमा की शादी टूट जाये. ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि बा अनुपमा पर दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रही है. आइए दिखाते है आपको वीडियो.
शो में बा और अनुपमा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को इन दोनों के बीच की नोक-झोंक काफी पसंद आती है. शो में कभी बा और अनुपमा की बॉन्डिंग स्ट्रांग दिखाई जाती है तो ये दोनों कभी एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आती है.
View this post on Instagram
इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुपमा और बा का नोक-झोंक देखा जा सकता है. बा कहती है कि आज बहू को आजमा के देखती हूं. झूले पे बैठी बा अनुपमा से पूछती है, ‘अगर मैं पलंग पर बैठूंगी तो तुम कहां बैठोगी?’ इस बात का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि ‘मैं सोफे पर बैठूंगी.’ फिर बा पूछती हैं कि ‘अगर मैं सोफे पर बैठ गई तो?’ तब अनुपमा कहती है ‘मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी.’
View this post on Instagram
इसके बाद बा फिर पूछती है ‘अगर मैं जमीन पर बैठ गई तो?’ इस सवाल का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि ‘मैं जमीन में गड्ढा खोदकर बैठ जाऊंगी.’ तब अनुपमा को आजमाते हुए बा फिर से उससे पूछती हैं कि ‘अगर मैं गड्ढे में बैठ गई तो?’ अनुपमा कहती है कि मैं गड्ढे के उपर मिट्टी डाल दूंगी और सारा किस्सा खत्म कर दूंगी.
View this post on Instagram
ये मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस को बा और अनुपमा का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. और 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.