रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज-अनुपमा एक अनाथ आश्रम की तरफ जाते हैं. वहां अनुज अपने अतीत के बारे में बताता है. अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. शो में एक छोटी बच्ची की एंट्री हुई है. जो अनुपमा से काफी मिलती-जुलती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आपने देखा कि अनुज अनुपमा को उस अनाथालय लेकर जाता है जहां पर उसने अपना बचपन बिताया है. इस दौरान अनुज अनुपमा को बताता है कि किस तरह से उसने परिवार के बिना अनाथों की तरह जिंदगी बिताई थी.
View this post on Instagram
शो में आप दखेंगे कि पारितोष किंजल का खूब ध्यान रखेगा और उसे समझ आएगा कि मां बनना कितना मुश्किल होता है. वह कहेगा कि उसे बेटी चाहिए. और वो नौकरी ढूंढ़ने में पूरी जी जान लगा देगा. पारितोष ये भी कहेगा कि वो अपने बच्चे की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ेगा. तो वहीं किंजल कहेगी कि वह अनुपमा जैसी मां बनना चाहती है.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, शो में पाखी का बॉयफ्रेंड शाह परिवार में दस्तक देने वाला है. पाखी का बॉयफ्रेंड एक मुस्लिम होगा. पाखी अपने बॉयफ्रेंड को परिवार से मिलवाने वाली है.
View this post on Instagram
शो में आपने देखा कि काव्या अपने एक्स हसबैंड के साथ नया नया स्टार्टअप शुरू करने वाली है. तो दूसरी तरफ बा काव्या को रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन काव्या किसी की नहीं सुन रही है.