टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों  लगातार ट्विस्ट टर्न दिखाया जा रहा है. शो के बिते एपिोसड में आपने देखा कि वनराज और बा किंजल से मिलने कपाड़िया हाउस जाते हैं और उसे अपने साथ चलने के लिए कहते हैं. लेकिन अनुपमा बीच में टोकती है और कहती है कि वह जो भी फैसला ले, खुद लें और सोच-समझकर लें. 'अनुपमा' में आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में...

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और बा किंजल को बार-बार समझाते हैं कि उसे अपने घर चलना चाहिए और वहां रहना चाहिए. किंजल शाह हाउस लौट आती है, लेकिन पारितोष को माफ नहीं करती है. वह कहती है कि यहां पारितोष की पत्नी नहीं बल्कि परी की मां आई है और पारितोष की पत्नी शायद दोबारा आए भी ना.

 

किंजल आगे कहती है कि कोई भी उसपर पारितोष को माफ करने का दबाव न डाले. बापूजी उसका साथ देते हैं. दूसरी तरफ राखी दवे अनुपमा से सवाल करती है कि उसने किंजल को क्यों जाने दिया. वह अनुपमा से कहती है कि पहले तो वह अपनी बेटी की वजह से चुप थी लेकिन अब वह चुप नहीं रहेगी औऱ खुद सारी चीजें हैंडल करेगी.

 

राखी दवे की बात सुनने के बाद अनुज अनुपमा को  इन चीजों से दूर रहने के लिए कहता है.  अनुज कहता है कि यह मैटर शाह परिवार, किंजल और राखी दवे का है. ऐसे में उसे इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...