टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों  हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि किंजल की गोदभराई के लिए कपाड़िया परिवार शाह हाउस में आ चुके हैं. तो वहीं राखी दवे की भी एंट्री हो चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में..

शो में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा साथ मिलकर टेंशन कम करने की कोशिश करेंगे ताकि बा और बरखा के बीच अनबन न हो. तो वहीं दूसरी तरफ पाखी, अधिक को बैच लगाने में मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials❥ (@tvserielss18)

 

समर को इस बात का अंदाजा लग जाता है.  उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है. ऐसे में समर पाखी से पूछता है लेकिन वह इसके बारे में झूठ बोलती है. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा किंजल को गोदभराई के लिए तैयार करेगी. किंजल सबका प्यार देखकर इमोशनल हो जाती है. तो वहीं समर अपने पिता वनराज को बेबी शॉवर तसवीरें शेयर करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anuj love anupama??? (@mylove_maan)

 

शो में आप देखेंगे कि किंजल की साड़ी उसकी पायल में फंस जाती है और वो गिरने वाली होती है. तभी अनुज आकर उसे बचा लेता है.  अनुज उसे सावधान रहने के लिए कहता है. बा वनराज को वीडियो कॉल पर किंजल की गोदभराई की रस्म दिखाती है. वनराज देखकर काफी खुश होता है. तो वहीं अनुज वनराज की जगह पर सारी रस्में पूरा करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@starplus_lovers2)

 

बा को ये देखकर धक्का लगता है. वह अनुपमा को सुनाती है कि वनराज की जगह अनुज को रस्म करता देख उन्हें अच्छा नहीं लगा.  जब वनराज भी वीडियो कॉल पर अनुज को रस्म करते हुए देखता है तो उसे अनुज की कही बात याद आती है.  वह अनुपमा का पति बन गया है और अब वो बच्चों का पिता भी बनकर दिखाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...