अनुपमा की मालविका यानी अनेरी वजानी अपने किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. शो छोड़ने के बाद भी अनेरी वजानी सुर्खियों में छायी रहती हैं. कुछ दिन पहले ही अनेरी वजानी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला…
अनेरी को पतले होने पर उन्हें ट्रोल किया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा है कि सच कहूं तो मैं कभी इन बॉडी शेमिंग कमेंट्स से परेशान नहीं होती. मैं कभी-कभी उन्हें कहती हूं कि ‘अंगूर नहीं मिले तो अंगूर खट्टे’ क्योंकि वो चाहकर भी ऐसे नहीं हो सकते और ऐसा ही मैं किसी और की तरह नहीं हो सकती.
View this post on Instagram
एक्ट्रेश ने आगे कहा, जब भी कोई मुझे कहता है कि ‘अरे कितनी पतली है’ तो मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि अंगूर खट्टे हैं, बस अपने आप को देखो.’ अनेरी ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि अच्छे जीन मिले हैं जिनकी वजह से मैं भाग्यशाली हूं. मैं जब चाहूं वजन बढ़ा सकती हूं और अगर मैं अपना वजन कम करना चाहती हूं, तो मैं इसे बहुत आसानी से कर सकती हूं.
View this post on Instagram
अनेरी ने आगे कहा कि दूसरों को 2-3 घंटे जिम जाना पड़ सकता है लेकिन मुझे सिर्फ 30 मिनट एक्सरसाइज करनी है. पतला होना और अनफिट होना दो अलग-अलग हैं चीजें. मैं पतली हूं लेकिन मैं अनफिट नहीं हूं.
View this post on Instagram