टीवी शो ‘लॉकअप’ से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली अंजलि अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब अंजली अरोड़ा और उनके बॉयफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं, क्या है इस वीडियो में.
‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आकाश के साथ नजर आती हैं. दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार भी लुटाते हुए दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ज्वैलरी शॉप में साथ नजर आए.
View this post on Instagram
आकाश ने अंजलि को एक खूबसूरत सा पेंडेंट भी तोहफे में दिया. आकाश और अंजलि अरोड़ा का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में आकाश अपने हाथों से अंजलि को पेंडेंट पहनाते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तो वहीं अंजलि अरोड़ा के चेहरे पर खुशी झलक रही है. अंजलि अरोड़ा और आकाश का यह वीडियो देख फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने अंजलि अरोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, खुश रहो यार बस. सब खुश रहो अपनी-अपनी जिंदगी में, वही सबसे अच्छी बात है फैंस के लिए.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर के साथ बढ़ती उनकी नजदीकीयों आकाश का रिएक्शन शेयर किया था. उन्होंने कहा, जलन महसूस करना आम बात है. जब आप किसी से प्यार करते हो और उस इंसान की बॉन्डिंग किसी और के साथ हो तो आपको अजीब महसूस होगा. लेकिन मैं कहूंगी कि आकाश बहुत समझदार है और उनकी इसी खासियत पर मुझे फक्र होता है.