बौलीवुड में परफैक्शनिस्ट कलाकार के रूप में मशहूर अभिनेता आमिर खान हर फिल्म को करने से पहले उसकी पटकथा पर गंभीरता से विचार करते हैं. आमिर खान ने ‘‘यशराज फिल्मस’’ की फिल्म ‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ में अभिनय करना स्वीकार करने से पहले भी पटकथा पढ़ कर इस फिल्म के लिए काफी वक्त लिया था. उन्होंने स्वयं फिल्म में अपने लुक को लेकर तैयारी की थी. आमिर खान का दावा था कि यह फिल्म ‘‘दीवाली’’ की छुट्टी के चार दिनों के अंदर ही तीन सौ करोड़ रूपए कमा लेगी.
मगर अफसोस की बात यह है कि बीस दिन बाद भी यह फिल्म 150 करोड़ रूपए नहीं कमा सकी. जबकि निर्माता ने इस फिल्म के लिए सिनेमा घरों में टिकट के दाम भी काफी बढ़ाए. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब फिल्म के प्रदर्शकों ने ‘‘यशराज फिल्मस’’ से अपने नुकसान की भरपाई करने की मांग भी कर दी है. यह हालात तब हुए हैं जबकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ जैसे दिग्गज कलाकार हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के करीबन एक करोड़, आमिर खान के करीबन साठ लाख और कैटरीना कैफ के 30 लाख फालोअर्स हैं. इसके मायने यह हुए कि इन कलाकारों के प्रशंसक व फालोअर्स ने भी इनकी इस फिल्म से दूरी बनाकर रखी.
इस बीच सबसे पहले अमिताभ बच्चन एक समारोह में अपनी गलती मानते हुए कहा था-‘‘मैं फिल्म आलोचकों द्वारा बताई गयी गलतियों पर गौर करता हूं. अखबार के उस हिस्से को, जिसमें मेरे अभियय की कमियां लिखी होती हैं, उसे एक दीवार पर चिपकाकर रखता हूं और हर दिन उसे देखकर उस कमी को दूर करने के बारे में सोचता रहता हूं.’’