2017 खत्म हो रहा है और अवार्ड शोज का आगाज हो रहा है. हाल ही में मुंबई में स्टार स्क्रीन अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का जलवा रहा. इस फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल 6 अवार्ड जीते.

सितारों से भरी स्टार स्क्रीन अवार्ड्स की शाम विद्या बालन, इरफान खान, राजकुमार राव और कोंकणा सेन शर्मा के नाम रही. फिल्म न्यूटन के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो वहीं विद्या बालन बेस्ट एक्ट्रेस रहीं.

इस अवार्ड शो में सुपरस्टार सलमान खान भी अपने ‘ट्यूबलाइट’ के को-एक्टर माटिन रे के साथ पहुंचे लेकिन उनके हाथ कोई भी अवार्ड नहीं लगा. इतना ही नहीं ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘जौली एलएलबी 2’ के लिए तारीफें बटोरने वाले अक्षय कुमार को भी यहां कोई अवार्ड नहीं मिला.

फिल्म रंगून बौक्स औफिस पर भले ही कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन सैफ अली खान और कंगना रनौत की इस फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी. रंगून को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए अवार्ड मिला. यह शाहजीत कोयरी ने डिजाइन किया था.

इस अवार्ड शो में विद्या बालन, इरफान खान, कृति सैनन और माधुरी दीक्षित सहित कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंची.

अगर आप अभी तक इस अवार्ड नाइट में तारीफ पाने वाले सितारों की पूरी लिस्ट नहीं जान पाए हैं तो यहां है विनर्स की लिस्ट.

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) – विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – राजकुमार राव (न्यूटन)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) – न्यूटन

बेस्ट डायरेक्टर–  नितेश तिवारी (दंगल)

बेस्ट एक्टर (पौपुलर) – इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट एक्ट्रेस (पौपुलर) – कोंकणा सेन शर्मा (लिपस्टिक अंडर माय बुर्का)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) – राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) – नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (रईस- जालिमा और जग्गा जासूस)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) – शाशा तिरुपति (कान्हा- शुभ मंगल सावधान)

बेस्ट साउंड डिजाइन – शाहजीत कोयरी (रंगून)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – प्रीतम (दंगल)

बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्या (दंगल)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम (दंगल)

बेस्ट एडिटिंग – बल्लू सलूजा (दंगल)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट कोइरोग्राफर – श्यामक डावर (उल्लू का पट्ठा, जग्गा जासूस)

बेस्ट डायलाग – बरेली की बर्फी

बेस्ट डेब्यू एक्चर – अपारशक्ति खुराना (दंगल)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...