Harsh Varrdhan Kapoor Troll : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता ‘अनिल कपूर’ के बेटे ”हर्षवर्धन कपूर” को भी बॉलीवुड का हैंडसम हंक माना जाता हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से कुछ ही समय में लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ‘मिर्जिया’, ‘थार’ और ‘रे’ जैसी कई उम्दा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफा एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ साझा करते हैं. हालांकि इस बार उन्हें लोगों का प्यार मिलने की जगह उनकी कड़वी बातों को सुनना पड़ रहा है.
दरअसल, एक्टर हर्षवर्धन (Harsh Varrdhan Kapoor troll) कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट लिखकर नकली स्नीकर्स पहनने वाले लोगों को फटकार लगाई है, जिसके बाद यूजर्स उन पर ही भड़क उठे.
हर्षवर्धन- नकली स्नीकर्स पहनने से बचें
बीते दिनों, हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor troll) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘पता नहीं कि इसे किसे सुनने की जरूरत है, पर कृपया नकली स्नीकर्स पहनना बंद करें. अगर आपका कम बजट है तो भी आपके पास बहुत सारे बेहतरीन ऑप्शन हैं. हालांकि अगर कोई आपको गिफ्ट देता है, तो वो अलग बात है. फिर तो उसे पहनने में खुशी होगी लेकिन अगर आप अपना खुद का सामान खरीद रहे हैं तो कृपया करके ऐसा न करें. केवल और केवल ट्रस्टेड ब्रांड्स से ही खरीदें.’
एक्टर ने लड़कों को भी दी सलाह
इसके अलावा हर्षवर्धन (Harsh Varrdhan Kapoor troll) ने एक और नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लड़कों से अपने लुक पर ध्यान देने की बात कही. एक्टर ने कहा, ‘किसी को भी महंगी चीजें पहनने की जरूरत नहीं है. हालांकि अच्छे कपड़ों के साथ-साथ अच्छे जूतों की जोड़ी को स्टाइल करना भी जरूरी है, लेकिन लुक बहुत मायने रखते है. इसलिए हर किसी को इस पर पूरा ध्यान देना चाहिए.’ इसी के साथ एक्टर ने ये भी कहा कि, ‘फैशन किसी की भी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है. इसलिए लोगों को स्टाइल के बारे में सीखना चाहिए.’
लोगों ने लगाई हर्षवर्धन की क्लास
आपको बता दें कि जैसे ही हर्षवर्धन (Harsh Varrdhan Kapoor troll) की ये पोस्ट वायरल हुई. वैसे ही यूजर्स ने एक्टर की क्लास लगा दी. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘जीजा की दुकान है न, तभी ये सब बोल रहा है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसलिए इतनी बकवास कर रहा है क्योंकि उसके जीजू का जूते का बिजनेस है.’ हालांकि एक्टर ने अभी तक अपने ट्रोलर्स को कोई जवाब नहीं दिया है.