Ira khan Viral Video : हर साल 10 सितंबर को 'वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे' यानी 'आत्महत्या रोकथाम दिवस' मनाया जाता है. इस दिन लोगों को आत्महत्या के प्रति जागरुक किया जाता है, जिस कारण वह आत्महत्या जैसा कोई गंभीर कदम नहीं उठाए. हालांकि बावजूद इसके देश में आत्महत्या करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और कई बार तो उनके बच्चे भी इतना परेशान हो जाते हैं कि मौत को गले लगा लेते हैं.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ''आइरा खान'' भी डिप्रेशन जैसे खतरनाक मेंटल स्टेटस से गुजरी थी. हालांकि अब वह इससे बाहर आ चुकी है और अब वो इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मदद करती हैं. इसके लिए उन्होंने (Ira khan Viral Video) एक फाउंडेशन का भी गठन किया है.

https://www.instagram.com/p/CiVAZQ3Nc_k/

जानें क्या कहा आइरा ने?

बीते दिन 'विश्व आत्यहत्या रोकथाम दिवस' (World Suicide Prevention Day) के मौके पर ''आइरा'' को एक बार फिर लोगों को जागरूक करते देखा गया. इस बार उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो आत्महत्या के रोकथाम के उपायों के बारें में बता रही हैं.

सबसे पहले आइरा (Ira khan Viral Video) कहती हैं, ‘जिन लोगों को आत्महत्या का विचार आता है उनको सबसे पहले बहुत डर लगता है. उनको लगता है कि वो अपनी बात किसी को बता नहीं सकते हैं.’ इसी के आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप इस बारे में उनसे पूछोगे तो उनको एहसास होता है कि कोई है जो डरेगा नहीं. अगर मैं कहूं कि यह विचार मेरे मन में है. बहुत सारे लोगों को लगता है कि अगर मैं बोलूंगा या बोलूंगी तो यह विचार उनके मन में आ जाएगा, पर ऐसा नहीं होता है. किसी को भी इस बारे में बात करने से डरने की जरूरत नहीं है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...