बौलीवुड में हमेशा सफलता की ही पूजा होती है. इसके बावजूद कुछ कलाकार एक फिल्म के सफल होते ही अहम के शिकार हो जाते हैं और स्टार की तरह व्यवहार करने लगते हैं. परिणामतः बहुत जल्द उनके करियर पर सवालिया निशान लगने लगते हैं. ऐसे ही कलाकार हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा.

2012 में करण जोहर की सफल फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’’ से अभिनय करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की उसके बाद से लगातार ‘हंसी तो फंसी’,‘ब्रदर्स’,‘बार बार देखेा’,‘ए जेंटलमैन’आदि फिल्में बौक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल होती आयी हैं. अब जब उनकी नई फिल्म‘‘इत्तफाक’’ने भी बाक्स आफिस पर दम तोड़ दिया,तो फिल्मकारों का उनसे मोहभंग हो गया.

सूत्रों पर यकीन किया जाए, तो एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अपनी हास्य फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा की छुट्टी कर उनकी जगह इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को शामिल कर लिया है. इस तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा का नुकसान और आयुष्मान खुराना का फायदा हो गया. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास ‘‘अय्यारी’’के अलावा कोई फिल्म नहीं बची है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में  उनके साथ मनोज बाजपेयी, नसिरूद्दीन शाह,मो. जीशान अयूब सहित कई दूसरे कलाकार हैं.

सूत्रों की माने तो अब बौलीवुड में लोग खुलकर कहने लगे हैं कि यदि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोमांस से ध्यान हटाकर अपने अभिनय करियर को संवारने पर ध्यान नहीं दिया, तो उनके करियर को चौपट होने से कोई नहीं बचा पाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...