मशहूर नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर ने भी अब अभिनय की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. वह इन दिनों निर्माता चंदा पटेल की फिल्म ‘‘आई एम नौट पोर्न स्टार – नजर संभाल के’’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म युवा पीढ़ी के बनते बिगड़ते रिश्तों व रिश्तों में आने वाली समस्याओं पर केंद्रित है.
फिल्म ‘‘आई एम नौट पोर्न स्टार – नजर संभाल के’’ से अभिनय करियर की शुरूआत करने की चर्चा करते हुए संदीप सोपारकर कहते हैं – ‘‘अभिनय करियर की शुरूआत करने के लिए एक फिल्म का चयन करना मेरे लिए काफी कठिन रहा. लेकिन सबसे पहले मुझे इस फिल्म के शीर्षक और फिर इसकी पटकथा ने प्रभावित किया. फिर यह ग्रे किरदार है और फिर हम जिस तरह से रिश्तों में ग्रे रहते हैं, उसकी बात करती है. हम इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर माह में करने वाले हैं.’’
जबकि इस फिल्म के लेखक व निर्देशक जैनेंद्र बख्शी कहते हैं- ‘‘रिश्तों को लेकर हर इंसान की अपनी अलग राय होती है. हमारी फिल्म एक ही बात कहती है कि जब हम अपने आपको माफ कर सकते हैं, तो दूसरों को माफ क्यों नहीं कर सकते.’’