हाल ही में सलमान खान कि फिल्म 'किस का भाई जान किस का जान' का ट्रेलर लॉच हुआ है, जिसके बाद सलमान खान औऱ शहनाज गिल एक साथ एक प्रेस कॉफ्रेस में पहुंचे हैं, जहां पर ऑडिटोरियम पूरे लोगों और एक्टर्स की भीड़ से भरा हुआ था.
View this post on Instagram
इस दौरान सलमान खान ने अपनी बातों से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा था, बता दें कि यह शहनाज गिल की पहली फिल्म होगी सलमान खान के साथ , इस फिल्म से वह अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर रही हैं.
प्रेस कॉफ्रेस में सलमान खान ने कहा कि शहनाज मूव ऑन करो, ऐसे में शहनाज ने जवाब देते हुए कहा कि मैं तो पहले ही मूव ऑऩ हो चुकी हूं. मैं बहुत आगे बढ़ चुकी हूं.
हालांकि बहुत से लोग वहां मौजूद थें जो सलमान खान की बातों से सहमत हैं, बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म ईद के शुभ अवसर पर आ रही है, इस फिल्म को देखने को लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
वहीं अगर बात करें तो शहनाज गिल भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं जिसमें उन्हें खूब पसंद किया जा चुका है. शहनाज गिल अपने आप को पहले से ज्यादा व्यस्त रखने लगी है.