बौलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और मौडल नेहा शर्मा आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्म 21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर में हुआ था. उनके पिता अजीत शर्मा एक बिजनेसमैन और पौलीटिकल लीडर हैं.

वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं, नेहा अपने पिता के चुनाव प्रचार का भी हिस्सा भी रही हैं. नेहा ने 2010 में मोहित सूरी की फिल्म ‘क्रुक’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में नेहा एक्टर इमरान हाश्मी के साथ रोमांस करती दिखीं थीं. नेहा को फिल्म में देख लड़के उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. इसके बाद नेहा ने फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में कैमियो रोल भी किया.

नेहा अपने अभी तक के करियर में कुछ खास नहीं कर पाई हैं. उन्हें लोग उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं. वह कई ब्रांड के लिए मौडलिंग भी करती हैं. नेहा ने हिंदी भाषा के अलावा तेलुगू में भी काम किया है.

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से की थी. इसके बाद नेहा एक और तेलुगू फिल्म ‘कुरुदु’ में भी एक्टिंग करती दिखीं. नेहा ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘यंगिस्तान’ और ‘तुम बिन 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल रिलीज हुई ‘तुम बिन 2’ भले ही टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल ना कर सकी हो लेकिन फिल्म में नेहा की एक्टिंग को सभी ने काफी पसंद किया था. इस साल वह दो फिल्मों ‘मुबारकां’ और ‘सोलो’ में नजर आईं हैं. मुबारकां में नेहा एक छोटे से किरदार में थीं.

  • नेहा ने अपनी पढ़ाई भागलपुर के माउंट कर्मेल स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टिट्यूट औफ फैशन टेक्नोलौजी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया.
  • नेहा को एक्टिंग के अलावा कुकिंग का काफी शौक है. वह अपने खाली समय में गाने सुनने के अलावा किताबें पढ़ना भी पसंद करती हैं.
  • नेहा एक ट्रेंड डांसर हैं, उन्होंने भारतीय क्लासिकल डांस कत्थक में ट्रेनिंग ली है. नेहा स्ट्रीट हिप-हौप, साल्सा, जाइव और जैज डांस भी सीख चुकी हैं. उन्होंने ये डांस फौर्म लंदन के पाइनएप्पल डांस स्टूडियो से सीखे हैं.
  • नेहा बहुत जल्द अपना क्लोथिंग ब्रांड भी लौन्च करने का मन बना रही हैं.
  • नेहा राधिका आप्टे और मनोज तिवारी के साथ एक शौर्ट फिल्म ‘क्रीति’ में भी नजर आईं थीं. इस फिल्म में नेहा के काम की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...