बौलीवुड में अक्सर ही ‘नेपोटिज्‍म’ यानि परिवारवाद को लेकर सवाल उठते रहते हैं. ज्यादातर मामले में इस बात को लेकर करण जौहर पर निशाना साधा जाता है. अब ऐसा लगता है कि वाकई बौलीवुड में स्‍टार्स को लौन्‍च करने का जिम्मा करण जौहर ने ले रखा है. तभी तो आलिया भट्ट और वरुण धवन को बौलीवुड में जबरदस्त एंट्री दिलाने के बाद अब वह श्रीदेवी और बौनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर को अपनी नई फिल्‍म में लौन्‍च कर रहे हैं. इतना ही नहीं इसी फिल्‍म से शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भी अपने फिल्‍मी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

इसका खुलासा करण जौहर ने बुधवार शाम को इन दोनों की आने वाली फिल्‍म ‘धड़क’ का पहला लुक रिलीज कर किया है. इस पहले झलक में जाह्नवी और ईशान का पूरा लुक सामने लाया गया है. उनकी इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर छा गए.

लेकिन जहां इस पहले झलक को तारीफें मिलनी चाहिए थी, वहीं ट्विटर पर कई लोगों ने फिल्‍मी परिवार के बच्‍चों को लौन्‍च करने के लिए करण को खरी-खरी सुनाई है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ उम्‍मीद है कि यह लोग सही से एक्टिंग करेंगे, ताकि ‘परिवारवाद’ से जुड़े तुम्‍हारे इस बेइन्तिहा प्‍यार को सही ठहराया जा सके..’. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”करोड़ों की जनसंख्‍या वाले देश में इस शख्‍स को सिर्फ फिल्‍मी परिवारों के बच्‍चों में ही हुनर दिखाई पड़ता है. करण जौहर ने फिल्‍मों को पारिवारिक बिजनेस बना लिया है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘तुम कब तक इन स्‍टार किड्स’ को प्रमोट करते रहोगे..?’

गौरतलब है कि करण जौहर और कंगना रनोट के बीच ‘परिवारवाद’ को लेकर काफी लंबी बहस चल चुकी है, जिसकी शुरुआत करण जौहर के शो काफी विद करण’ पर ही हुई थी. कंगना ने करण के सवाल पर उन्‍हें फिल्‍मों में ‘नेपोटिज्‍म’ का सबसे बड़ा प्रणेता कहा था. हालांकि बाद में एक इन्टरव्यू के दौरान करण ने अपनी सफाई में कहा, ‘ मैं ऐसा बिलकुल नहीं मानता कि परिवारवाद अच्‍छा है. मैं पूरी तरह मानता हूं कि सिर्फ हुनर ही सबसे जरूरी है.’

आपको बता दे कि ‘धड़क’  मराठी ब्‍लाकबस्‍टर फिल्‍म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है. ‘सैराट’ में भी दो नए कलाकारों को सामने लाया गया था और इस फिल्‍म को सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में तारीफें मिली थीं.

‘धड़क’ शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 6 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...