कमल हासन दक्षिण भारत में काफी पौपुलर स्टार हैं. वे चाहें तो वहां के लोकप्रिय मसाला डोसा सिनेमा में मसरूफ रह सकते हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में चुनौतीपूर्ण प्रयोग करने की आदत अरसे से लगी है. उन की पिछली फिल्म विश्वरूपम को जहां मुसलिम संगठनों का देशव्यापी विरोध झेलना पड़ा था वहीं उन की लेटेस्ट फिल्म उत्तमा विलेन हिंदू संगठन वीएचपी के निशाने पर आ गई है. हर बार की तरह इस बार धर्म की भावनाएं आहत होने की नौटंकी रची जा रही है. ऊपर से तुर्रा यह कि वीएचपी के साथ विरोध के सुर में सुर मिलाने के लिए मुसलिम संगठन भी आगे आ रहे हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और