अभिनेता गोविंदा काफी अरसे से फिल्मों से गायब हैं. पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ‘हौलीडे’ में कैमियो करते देखा गया था. हालांकि उन के अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म रिलीज की राह तक रही है लेकिन वे जल्द ही यशराज बैनर्स की फिल्म ‘किल दिल’ में पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. गोविंदा के मुताबिक, वे भले ही फिल्म में विलेन बन रहे हों लेकिन यशराज की फिल्मों में खलनायक को भी नायक की तरह पेश किया जाता है. इसलिए उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है. वे कहते हैं कि पहले उन्होंने फिल्मों में साइड रोल करने से इनकार कर दिया था लेकिन अब वे बदल चुके हैं और आने वाली फिल्मों में छोटी व महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते दिखेंगे. खैर, देर आए दुरुस्त आए गोविंदा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...