सलमान खान अब सुल्तान मोड में आ चुके हैं और ईद तक वो सुल्तान मोड में ही रहेंगे. यानि कि अब वो खुलकर पूरे बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे. हाल ही में एक इवेंट में उनसे पूछा गया कि आज के एक्टर्स में उनका फेवरिट कौन है. तो सलमान खान ने बिना समय लिए तुरंत जवाब दिया - वरूण मुझे मेरे बीते दिनों की याद दिलाता है. मैं भी बिल्कुल ऐसा ही था. वैसे वरूण धवन ने कभी इंकार नहीं किया कि वो सलमान खान को कॉपी करते हैं. लेकिन अब सलमान ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है.
और इस बात से वरूण धवन और सलमान खान दोनों के ही फैन्स काफी खुश होने वाले हैं. वैसे भी वरूण धवन धीरे-धीरे ही सही लेकिन सलमान खान जैसे स्टार्स की लीग में आगे बढ़ रहे हैं.
हाल ही में उन्हें स्टार नेटवर्क ने एक करारी डील तक ऑफर कर दी जो उनके जेनेरेशन के किसी एक्टर को नहीं मिली है. यही कारण है कि वरूण धवन के फैन्स के पास खुश होने के सारे रीज़न हैं. हालांकि अगर बॉलीवुड फैन्स की मानें तो वरूण धवन परफेक्ट सलमान तो हैं लेकिन छोटे से ट्विस्ट के साथ.