‘‘यशराज फिल्मस’’ ने जब से घोषणा की है कि वह प्रदीप सरकार के निर्देशन में एक फिल्म ‘‘डब्बा गुल’’ का निर्माण कर रहे हैं, तब से बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ वरुण धवन अभिनय करने वाले हैं. मगर मजेदार बात यह है कि वरुण धवन ने एक बयान देकर इस फिल्म में उनके होने पर रहस्य का परदा डाल दिया है. वरुण धवन ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा-‘‘मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में खुशी होगी. लेकिन अभी तक मेरी तरफ से यह तय नहीं है कि फिल्म ‘डब्बा गुल’ मैं कर रहा हूं. ईमानदारी की बात यही है कि अभी जो भी खबरें फैली हुई हैं, वह महज अफवाहें हैं. ऐसा कौन सा कलाकार है, जो कि मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहेगा. मगर अभी यह खबर महज अफवाह है.’’
‘‘यशराज फिल्स’’ की फिल्म ‘‘डब्बा गुल’’ एक ऐेसे एमबीए पास युवक की कहानी है जो कि मुंबई में ‘डब्बा वालों’ की जिंदगी को समझने के लिए दो माह के लिए उनसे जुड़ता है.