बौलीवुड अदाकारा तनिष्ठा चटर्जी का एक पैर भारत में दूसरा पैर विदेश में रहता है. इसकी मूल वजह उनकी फिल्में हैं. तनिष्ठा चटर्जी बौलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो कि हौलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के अलावा बौलीवुड की उन फिल्मों में अभिनय कर रही हैं, जिनके वर्ल्ड प्रीमियर विदेश में किसी न किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहले होते रहते हैं. अब तक ‘पाच्र्ड’ सहित उनकी कई बौलीवुड फिल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर विदेशी धरती पर वहां के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में हो चुके हैं, पर यह फिल्में भारत में अब तक रिलीज नहीं हुई हैं.
अब खबर है कि एक बार फिर तनिष्ठा चटर्जी सितंबर माह में जापान के टोरंटो शहर जा रही हैं. इस बार वह भारतीय मूल के हौलीवुड स्टार देव पटेल व हौलीवुड कलाकारों निकोल किडमैन व रूनी मारा के अभिनय से सजी अपनी हौलीवुड फिल्म ‘‘लायन’’ के लिए टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का हिस्सा बनने वाली हैं. इससे तनिष्ठा चटर्जी बहुत उत्साहित हैं.
हौलीवुड फिल्म ‘‘लायन’’ ऐसी फिल्म है, जिसका कुछ हिस्सा भारत के कलकत्ता शहर में फिल्माया गया था. कलकत्ता में शूटिंग के दौरान निकोल किडमैन नहीं आ पाई थी. कलकत्ता में इस फिल्म के लिए तनिष्ठा चटर्जी व देव पटेल ने शूटिंग की थी. तो अब टोरंटो में तनिष्ठा चटर्जी पहली बार निकोल किडमैन से मुलाकात करेंगी. खुद तनिष्ठा चटर्जी कहती हैं-‘‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि सितंबर माह में टोरंटो में फिल्म ‘लायन’ के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान मेरी मुलाकात व गपशप निकोल किडमैन से हो सकेगी.’’
फिल्म ‘‘लायन’’ की चर्चा करते हुए तनिष्ठा चटर्जी ने आगे कहा-‘‘मैं आस्ट्रेलिया में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तभी फिल्म ‘लायन’ के निर्देशक गर्थ डाविस का ईमेल आया था, जिसमें उन्होंने मेरे अभिनय की तारीफ करते हुए फिल्म ‘लायन’ से जुड़ने का आफर दिया था. मेरा किरदार फिल्म का अहम हिस्सा है. किरदार को लेकर कुछ कह नहीं सकती. मैने अपने किरदार के बारे में बताया, तो फिल्म का रहस्य खुल जाएगा.’’