लंदन की चर्चित माडल पर्ल राह इन दिनों बौलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि सलमान खान उन्हे अपनी फिल्म ‘‘दबंग 3’’ की हीरोईन बनाने के लिए सहमति दे चुके हैं. इन्ही चर्चाओं के बीच माडल पर्ल राह ने अपनी कुछ ‘टॉपलेस’ फोटो बाजार में छोड़ी हैं. तो क्या पर्ल राह का मानना है कि उनकी टॉपलेस फोटो ही उन्हें बौलीवुड की चर्चित अदाकारा बना सकती हैं? क्या इन टॉपलेस फोटो को देखकर बौलीवुड के फिल्मकार उनके पीछे अपनी फिल्मों के आफर लेकर दौड़ लगाएंगे? पता नहीं ऐसा होगा या नहीं. मगर पर्ल राह ने अपनी टॉपलेस फोटो बाजार में डालकर चर्चा जरुर बटोर ली है. पर अब मॉडल पर्ल राह के दिमाग में क्या चल रहा है यह तो वही जाने. और इन टॉपलेस फोटो से किस तरह का ध्रुवीकरण होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.