टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी' इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया. जिसे लोगों ने काफी पंसद किया. कुछ दिनों पहले श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ का लिप-टू-किस भी खूब चर्चा में रहा.
वहीं, दूसरी तरफ श्रद्धा अपनी 'स्वीट गर्ल' की इमेज तोड़कर फिल्म में बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने पहली बार बागी के लिए स्विमसूट पहना. इस स्विमसूट में श्रद्धा बेहद हॉट लग रही हैं.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी' का ट्रेलर आज जारी होगा. 14 मार्च को आमिर खान अपना 51वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में टाइगर ने फिल्म के ट्रेलर जारी करने के लिए आमिर के बर्थडे का दिन चुना है. दरअसल टाइगर, आमिर को लकी चार्म मानते हैं.
फिल्म 'हीरोपंती' के दौरान आमिर ही टाइगर को सबके सामने लेकर आए थे और इसके बाद ऑडियंस को टाइगर को काफी प्यार दिया था. यही कारण है कि टाइगर के दिल में आमिर के लिए काफी जगह है. टाइगर के लिए आमिर उनके मोटिवेटर हैं. ऐसे में जब 'बागी' के ट्रेलर लॉन्च की बात आई, तो टाइगर ने आमिर के बर्थडे पर ट्रेलर को जारी करने का सुझाव दिया.