मशहूर फिल्म सर्जक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पहली रोमांटिक फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ की नायिका सैयामी खेर और उनके बीच कई समानताएं हैं. दोनों का संबंध स्पोर्ट्स के क्षेत्र से है. इसके अलावा दोनों की संगीत में रूचि एक समान है. जिसके चलते इनके बीच बहुत जल्द एक अच्छी बांडिंग हो गयी थी. इस बात को स्वीकार करते हुए सैयामी खेर ने ‘‘सरिता’’ पत्रिका को बताया-‘‘फिल्म ‘मिर्जिया’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा व हम स्पोर्टस के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा हम दोनों की संगीत की रूचि भी एक जैसी है. मेरी संगीत की रूचि देखकर वह अक्सर कहते हैं कि क्या तुम सत्तर वर्ष की हो गयी? किशोर कुमार या मुकेश के गाने सुनती हूं. राकेश सर भी इन्ही के गीत सुनना पसंद करते हैं.’’
जब हमने उनसे पूछा कि यह संगीत की रूचि कैसे बनी? तौ सैयामी ने कहा-‘‘इस सवाल का सही जवाब मुझे पता नहीं. मगर मैं सुनने लगी और यह रूचि बन गयी. यह संगीत आज की तारीख में सुनने को मिलता ही नहीं है. ‘आ गले लग जा’ जैसा गीत कौन सुनता है?’’
तब तो आप पार्श्वगायन भी करती होंगी? इस सवाल पर सैयामी खेर ने खुद को महज बाथरूम सिंगर बताते हुए कहा-‘‘अभी तो संगीत सीख रही हूं. अभी तो मैं बाथरूम सिंगर हूं. 20 साल लग जाएंगे. मेरे संगीत के गुरू हैं अमोल. सिंगिंग ऐसी कला है, जिसे बीस साल तक सीखने के बाद कह पाते हैं कि हां थोड़ा आता है.’’
जब हमने सैयामी से कहा कि यह माना जाए कि यदि दो लोगों की रूचि समान हो तो उनके बीच एक अच्छी बांडिंग हो जाती है? इस पर सैयामी ने कहा-‘‘जी हां! मेरे व राकेश सर के बीच स्पोर्ट्स व संगीत सेतु है.’’
हाल ही में मुंबई के पांच सितारा होटल में फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ के संगीत के लोकार्पण का भव्य समारोह आयोजित हुआ. जिसमें गुलजार, शबाना आजमी, जावेद अख्तर सहित कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के बीच सैयामी खेर के माता पिता भी मौजूद थे. सैयामी खेर के माता पिता को संगीत बहुत पसंद आया. खुद सैयामी बताती हैं-‘‘मेरे माता पिता को गाने बहुत पसंद आए. मेरी राय में शंकर एहसान लाय का यह बेहतरीन अलबम होगा. दस बारह वर्ष बाद भी इस फिल्म के गाने रिलीवेंट होने वाले हैं. इस फिल्म के गाने मेरी रूचि के हैं. ‘पिया की डोली’ गाना है, जिसे गुलजार साहब ने बहुत अच्छा लिखा है. ‘कागा रे कागा..’गाना भी बहुत अच्छा है.’’
फिल्म के गानों की शूटिंग के दौरान आपको नहीं लगा कि इसमें से कोई एक गाना आपको गाना चाहिए था? इस पर सैयामी खेर ने कहा-‘‘मैने पहले ही कहा कि मैं तो बाथरूम सिंगर हूं. मैं खुद को उस मुकाम पर देखती ही नहीं हूं.’’