बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के अभिनय का जादू पूरी दुनिया पर ही छाया हुआ है. बच्चे से बूढ़े तक कई लोग उनके फैन हैं. लेकिन सलमान खुद किसके फैन हैं इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर किया है. दबंग खान का कहना है कि वह अपने दोस्त और समकालीन अभिनेता शाहरुख खान के फैन हैं.
शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फैन' का ट्रेलर शेयर करते हुए सलमान ने यह बात ट्विटर पर बताई. उन्होंने लिखा, 'सलमान खान शाहरूख का फैन है.' ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान ने शाहरूख की किसी फिल्म के लिए प्रचार किया हो. इससे पहले उन्होंने 'दिलवाले' के प्रचार के लिए भी कई सारे ट्वीट किए थे और वीडियो भी बनाए थे.
शाहरुख ने भी सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए वीडियो बनाया था. किंग खान ने हाल ही में अपनी फिल्म फैन का ट्रेलर लॉन्च किया है जिसके लिए शाहरुख के फैंस को आमंत्रित किया गया था. उनकी इस फिल्म की तुलना बाजीगर और डर जैसी फिल्मों से की जा रही हैं, लेकिन शाहरुख ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बात को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा उनकी यह फिल्म उन दोनों फिल्मों से बिल्कुल अलग है. फैन में शाहरुख दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में वह एक सुपरस्टार और उसके फैन के किरदार में भी नजर आएंगे.
'फैन' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है. फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है.