संजय दत्त भले ही जेल में सजा काट रहे हों लेकिन उन की फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं. जल्द ही उन की आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ और इमरान हाशमी के साथ ‘उंगली’ रिलीज होगी. दिलचस्प बात तो यह है कि ‘पीके’ के टे्रलर रिलीज के मौके पर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इच्छा जताई कि यह फिल्म संजय दत्त को जेल में दिखाई जाए. गौरतलब है कि संजय दत्त पुणे के यरवदा जेल में हैं. वैसे संजय दत्त इस फिल्म में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जबकि आमिर खान प्रमुख भूमिका में हैं. देखना होगा कि विधु की संजय को फिल्म दिखाने की कोशिश क्या रंग लाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...