इरफान खान ने जब से खुद को इंटरनैशनल प्रोजैक्ट्स से जोड़ा है, भारत में उन की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. पहले वे हिंदी फिल्मों में साइड रोल ही किया करते थे पर अब उन के साथ ज्यादातर बड़ी ऐक्ट्रैस काम करने को आतुर रहती हैं. उगते सूरज को सलाम करने की परंपरा हर क्षेत्र में दिख ही जाती है.
अब अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को ही ले लीजिए. जब से उन्हें होमी अदजानिया की अगली फिल्म ‘तकदुम’ में अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिला है, वे उन के गुणगान गाए जा रही हैं. बकौल परिणीति, मैं उन के साथ काम करने को ले कर बहुत घबराई हुई हूं, लेकिन साथ ही उत्साहित भी हूं. वे एक ग्लोबल आइकन हैं. सैट पर उन के साथ काम करना बहुत रोमांचकारी होगा.