सितंबर माह में ‘‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ में वर्ल्ड प्रीमियर होने के बाद मीरा नायर की फिल्म ‘‘क्वींस आफ कटवे’’ 7 अक्टूबर को भारत में अंग्रेजी व हिंदी भाषा में प्रदर्शित होगी. दिल को छू लेने वाली यह फिल्म युगांडा की एक सत्यकथा पर आधरित है.
फिल्म ‘‘क्वींस आफ कटवे’’ ग्रामीण युगांडा की सड़कों से उभरी एक दलित लड़की की प्रेरणादाक कथा है. यह एक ऐसी आम युवा लड़की की कहानी है, जिसका जीवन उस वक्त पूरी तरह से बदल जाता है, जब उसका साबका शतरंज के खेल से पड़ता है. उसे अपने परिवार और अपने समाज से ऐसा सहयोग व प्रोत्साहन मिलता है कि उसके अंदर एक अंतरराष्ट्रीय शतंरज चैंपियन बनने का दृढ़ संकल्प पैदा हो जाता है.
‘‘डिजनी’’ निर्मित फिल्म ‘‘क्वींस आफ कटवे’’ में आस्कर विजेता लुपिता नियोंग, गोल्डन ग्लोब के लिए नोमीनेटेड डेविड ओयलोवो के साथ नवोदित अदाकारा मदीना नलवंगा ने अभिनय किया है.