नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी रैलियों से ज्यादा फिल्मी नौटंकियों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. ज्यादा वक्त नहीं हुआ जब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने उन्हें हैंडसम बैचलर कह कर चर्चा बटोरी थी. उस के बाद सलमान खान उन के साथ पतंगबाजी कर मीडिया में छाए रहे. हालांकि इस पतंगबाजी से उन को फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ. लेकिन अब एक और नौटंकी के चलते मोदी का नाम सुर्खियों में है. इस बार मौडल मेघना पटेल ने सोशल नैटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की है, जिस में वे न्यूड पोज दे रही हैं. उन के हाथ में मोदी के नाम का पोस्टर है. मेघना की यह पब्लिसिटी जब आलोचना का शिकार हुई तो भाजपा भी इस से पल्ला झाड़ते हुए आपत्ति दर्ज कराने लगी.