भंवरी देवी कांड पर बन रही फिल्म ‘डर्टी पौलिटिक्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती जा रही है. विवाद फिल्म के उस पोस्टर को ले कर है जिस में फिल्म की लीड ऐक्ट्रैस मल्लिका शेरावत अपने जिस्म को तिरंगे में लपेटे ऐंबैसेडर कार में सीडी ले कर बैठी है. चूंकि फिल्म राजस्थान में हुए भंवरी देवी हत्याकांड से इंस्पायर है, ऐसे में विवाद की आशंका तो थी लेकिन इस पोस्टर को ले कर हुआ विवाद तो फिल्म को चर्चित ही कर रहा है.
देसी और बोल्ड अवतार में नजर आ रहीं मल्लिका शेरावत की इस फिल्म में ओमपुरी, जैकी श्रौफ, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. वैसे मल्लिका की फिल्म को ले कर मचा बवाल कोई पहली बार नहीं है. इस से पहले भी उन की कई फिल्मों को ले कर कभी छोटे कपड़ों के नाम पर तो कभी किस सींस पर हंगामा मचता रहा है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और