हमारे देश में पड़ोसियों के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की जाती है. तभी तो हर साल पाकिस्तानी बालाएं बौलीवुड आती हैं तो यहीं की हो कर रह जाती हैं. इस साल भी मावरा होकाने, माहिरा खान के साथसाथ दर्शकों को ईरानी बाला गुलशिफ्ता खान के भी बौलीवुड फिल्मों में दीदार होंगे. वे इरफान के साथ अनूप सिंग की फिल्म ‘द सौंग औफ स्कौर्पियंस’ में नजर आएंगी. उन के साथ ही कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी कलाकार अदील चौधरी विवेक कुमार की फिल्म ‘रिदम’ से बौलीवुड ऐंट्री कर रहे हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और