‘राज रीबूट’ जो विशेष फिल्म्स की फिल्म ‘राज’ की सिक्वल है, उसकी डेब्यू करने वाली पंजाबी गर्ल कृति खरबंदा को दक्षिण की फिल्मों के साथ-साथ एक बड़ा मौका इस फिल्म में अभिनय का मिला है, वह बहुत खुश हैं और बड़ी तैयारी के साथ उन्होंने इसमें काम किया है.
उन्होंने फिल्म में इमरान हाशमी और गौरव अरोरा के साथ दो किसिंग सीन किये है. फिल्म में किसिंग सीन करने में वह कोई मुश्किल नहीं समझती. प्यार में ‘किस’ का होना आम मानती हैं. लेकिन उनके कुछ अपने बनाये हुए मापदंड हैं, जिसके अंतर्गत वह बिकिनी नहीं पहन सकती, क्योंकि उनकी बॉडी टाइप ऐसी नहीं है.
फिल्में भी वह अपने हिसाब से चुनती हैं. वह कहती हैं कि साऊथ में भी मैंने अपने शर्तों पर काम किया है. यहां भी करुँगी. आने वाले समय में ही पता चलेगा कि कृति अपनी बातों पर कितनी खरी उतर पाती हैं.