फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अभिनेत्री किम शर्मा ने फिल्म जगत में डैब्यू किया था. यशराज बैनर्स से मिले इस मौके को वह अपने कैरियर में बहुत ज्यादा भुना तो नहीं पाई लेकिन क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ चले प्रेमप्रसंग ने जरूर उसे चर्चा में रखा. इस से पहले युवराज उस से शादी करते, किम ने केन्या बेस्ड बिजनैसमैन अली पुंजानी से शादी कर डाली.

बहरहाल, यहां तक तो सब ठीक था. अपना बोरियाबिस्तर समेट कर वह विदेश भी चली गई. लेकिन अब खबर है कि उस के पति ने उसे ‘दिवालिया’ कर दिया है. हालांकि किम इस बात का खंडन कर रही है और इसे पतिपत्नी और वो वाला मामला मान कर चल रही है. दरअसल, किम के पति ने दूसरी महिला के चलते उस से रिश्ता तोड़ लिया है. और फिर इसी बात से यह बात निकली कि पति से अलग होने के बाद किम मुंबई लौट आई और बीते कुछ महीनों से वह आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही है. सीधी जबान में कहें तो न उस के पास अभी कोई फिल्म है और न ही बिजनैस. इसलिए बात यहां तक कही जा रही है कि वह दिवालिया हो गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...