हेरीटेज ऑक्शंस द्वारा नीलामी से पहले भी मशहूर लेखिका जे.के. रोलिंग की कुर्सी की दो बार नीलामी हो चुकी है. रोलिंग ने परोपकारी संस्था 'नेशनल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू चिल्ड्रन की मदद के लिए 2002 में इसे चेयर-इश अ चाइल्ड को दान कर दिया था. लेखिका ने इसे दान में देने से पहले इस पर लिखा था, मैं शायद आपको खूबसूरत न दिखूं, लेकिन आप जो देखते हैं, उससे फैसला न लें. उन्होंने लिखा, इस कुर्सी पर बैठकर मैंने 'हैरी पॉटर' लिखी है.

बता दें कि अब इसी कुर्सी की 3,94,000 डॉलर में नीलाम हुई यानी 2,62,71,920 करोड़ रुपए में बिकी. है न हैरान कर देने वाली बात.... गोयाकि रोलिंग ने हैरी पॉटर सीरीज की पहली दो किताबें 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन' और 'हैरी पॉटर एंड द चैम्बर ऑफ सीक्रेट्स' इसी कुर्सी पर बैठकर लिखी थीं. कुर्सी बलूत की लकड़ी से बनी है. समाचारपत्र 'द गार्डियन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 1930 के दशक की यह कुर्सी रोलिंग के एडिनबर्ग के फ्लैट के लिए मुफ्त में दी गई चार कुर्सियों में से एक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...