रितिक काफी परेशान दिख रहे हैं. पहले बे्रन सर्जरी करवाने के चलते न सिर्फ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘बैंगबैंग’ का काम रोका बल्कि ‘कृष-3’ को काफी देरी से रिलीज करना पड़ा. अब सुनने में आ रहा है कि सर्जरी के बावजूद एक बार फिर से उन के बे्रन में दर्द उठा है, जिस का इलाज कराने के लिए उन्हें विदेश जाना पड़ेगा. इस बीच, उन की करण जौहर के साथ बनने वाली फिल्म ‘शुद्धि’ की शूटिंग रोकनी पड़ेगी.
खबर यह है कि एक्सेल एंटरटेनमैंट के बैनर तले बन रही फिल्म में रणबीर के साथ रितिक एक छोटा सा कैमियो करेंगे. ऐसे में उन के फैंस उन के इस कैमियो का इंतजार तो कर ही सकते हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और