बौलीवुड और हौलीवुड फिल्मों में अच्छा नाम कमा चुके इरफान इन दिनों अजीबोगरीब मुश्किल में फंस गए हैं. एक तरफ तो हौलीवुड की ‘जुरासिक पार्क 4’ जैसी फिल्म का औफर है तो दूसरी ओर उन के सब से करीबी मित्र और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का प्रोजैक्ट है. कहा जा रहा है कि इरफान ने हालांकि अभी जुरासिक पार्क 4 के लिए हामी नहीं भरी है लेकिन उन्हें फिल्म की 3 मुख्य भूमिकाओं में से एक का प्रस्ताव दिया गया है. इसी बीच तिग्मांशु की भी फिल्म शुरू हो रही है. ऐसे में दोनों में से एक को चुनना उन के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. इरफान के मुताबिक वे कहानी का इंतजार कर रहे हैं, उस के बाद ही फैसला करेंगे कि किसे चुनें.
इरफानजी, फैसला आप चाहे जो करें लेकिन आप के फैन्स तो यही चाहेंगे कि आप बौलीवुड में भी दिखें और हौलीवुड में भी.