अभिनेत्री नरगिस फाखरी के पाकिस्तानी उर्दू अखबार ‘जंग’ के पहले पेज पर छपे विज्ञापन के चलते बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया में तो नरगिस और अखबार का विरोध करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. ट्विटर पर भी इस विज्ञापन पर तंज कसते हुए कई ट्विट किए हैं. ट्विटर पर ‘जंग’ के एडिटर अंसार अबासी ने लिखा है फ्रंट पेज पर दिए चीप ऐड को ले कर मैं जंग के मैनेजमैंट का विरोध करता हूं. गौरतलब है कि इस विज्ञापन में नरगिस लाल रंग की पोशाक पहने, हाथ में फोन पकड़े नजर आ रही है. तसवीर हालांकि कहीं से भी अश्लील नहीं है लेकिन धार्मिक चश्मे की नजर से हर चीज हौआ और गलत ही दिखाई देती है. इस मामले में हर मुल्क के धार्मिक ठेकेदार एकजैसी ही मानसिकता रखते हैं.