पिछले साल के अंत में यानि कि दिसंबर 2016 में आई फिल्म 'कहानी 2' में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी विद्या बालन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इस महीने की 17 तारीख को सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म 'बेगम जान' में वे नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में भी विद्या का अंदाज ऐसा ही होगा जो दर्शकों ने अब तक नहीं देखा होगा.

फिल्म 'बेगम जान' श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म 'राजकाहिनी' का हिंदी रीमेक है, जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित इस हिन्दी रीमेक का निर्देशन भी श्रीजीत मुखर्जी ने ही किया है. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

इस फिल्म की पृष्ठभूमि 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद, बंगाल पर हुए इसके कुछ प्रभावों की कहानी पर आधारित है. फिल्म की पूरी कहानी कोठे पर रहने वाली 11 महिलाओं की है. जब देश का विभाजन होता है और इस विभाजन के बाद एक नई सीमा रेखा बना दी जाती है, जिसके बाद इस कोठे का आधा हिस्सा भारत में आता है और आधा हिस्सा पाकिस्तान में पड़ता है.

फिल्म में विद्या बालन ने इस कोठे की मालकिन का किरदार निभाया है. जबकि इसकी मूल फिल्म में ये किरदार बंगाली अदाकारा रितुपर्णा सेनगुप्ता ने निभाया था. इस किरदार के लिए रितुपर्णा को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी प्राप्त हुआ था.

कुछ दिनों पहले ही फिल्म से विद्या बालन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट हुआ था, इसमें वे एक चारपाई पर लेटी हुई हुक्का पीती नजर आ रहीं थी. विद्या बालन का ऐसा अंदाज उनकी अब तक की फिल्मों में नहीं देखा गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म भी विद्या के करियर को नई ऊंचाइयां देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...