मुन्नाभाई सीरीज के सर्किट यानी अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म ‘जौली एलएलबी’ के जरिए काफी वाहवाही बटोरी थी लेकिन कमाई का गणित यह कहता है कि सफल फिल्मों के सीक्वल्स में बड़े सितारे की मौजूदगी से फिल्म ज्यादा कारोबार करती हैं. लिहाजा, जब ‘जौली एलएलबी’ का सीक्वल प्लान हुआ तो फिल्म में उन की जगह अक्षय कुमार को ले लिया गया और हताश अरशद ने यही कहा कि आप चाहे कितनी भी अच्छी ऐक्ंिटग कर लें, आप की फिल्म नैशनल अवार्ड जीत ले, लेकिन बड़े सितारे को ले कर जो कमाई हो सकती है वह अच्छे अभिनेता से भरपाई नहीं हो सकती है. खैर, अरशद हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं. जल्द ही वे डायरैक्टर के अवतार में नजर आने वाले हैं. अरशद के मुताबिक उन की फिल्म निश्चित तौर पर बोरिंग नहीं होंगी. वे कुछ फिल्मों की कहानी भी लिख चुके हैं.