फिल्म ‘‘सुल्तान’’ में कुश्तीबाज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में पत्रकारों के साथ बात करते हुए अपनी शूटिंग की दिक्कतों का जिक्र करते हुए अपनी तुलना रेप पीड़ित महिला से करके विवादों को जन्म दे दिया है. तमाम सामाजिक संगठनों, राजनैतिक पार्टियों के साथ साथ वे राष्ट्रीय महिला आयोग के निशाने पर आ गए हैं. सलमान खान के प्रशंसक भी उनसे नाराज हो गए हैं. इस विवाद के पैदा होने के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी व अपने परिवार की तरफ से माफी मांगी. पर सलमान खान अभी भी चुप हैं. उधर पूरा बालीवुड चुप है. सिर्फ सलमान के समर्थन में फिल्मकार सुभाष घई आगे आए हैं. अब सलमान खान के बडे़ भाई अरबाज खान ने उम्मीद जतायी है कि सलमान खान भी माफी मांग लेंगे.
मंगलवार की रात मुंबई के एक पांच सितारा होटेल में फिल्म ‘‘जीना इसी का नाम है’’ का प्रमोशनल इवेंट था. इस फिल्म में अरबाज खान ने भी अहम भूमिका निभायी है. इस कारण अरबाज खान मौजूद थे. तो स्वाभाविक तौर पर पत्रकारों ने अरबाज खान से सवाल कर दिया कि क्या सलमान खान को माफी मांगी चाहिए? पहले तो अरबाज खान ने पत्रकारों को समझाने की कोशिश की कि वह सभी लोग फिल्म ‘‘जीना इसी का नाम है’’ के प्रमोशन के लिए इकट्ठा हुए हैं. इसलिए इस फिल्म को लेकर ही बात होनी चाहिए. सलमान खान व किसी अन्य मुद्दे पर बाद में बात की जा सकती है. पर जब पत्रकार अपने सवाल पर डटे रहे, तो अरबाज खान को बोलना ही पड़ा.