‘‘अब के बरस’’, ‘‘विवाह’’, ‘‘इश्क विश्क’’, ‘‘मैं हूं ना’’, ‘लव यू मिस्टर कलाकार’’ जैसी दो दर्जन भर फिल्मों में अभिनय कर चुकी फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने अब अपनी छोटी बहन प्रीतिका राव के पदचिन्हो पर चलते हुए छोटे परदे की शरणागति स्वीकार कर ली है. वास्तव में 2011 के बाद से अमृता राव घर पर खाली बैठी हुई थी. पिछले पांच साल के अंतराल में उन्हे एक भी फिल्म का आफर नहीं मिला. परिणामतः उन्हें खालीपन खाए जा रहा था. इस खालीपन से उबरने के लिए ही अब अमृता राव ने अपनी छोटी बहन प्रीतिका राव की तरह टीवी पर काम करना स्वीकार कर लिया है.

वह बहुत जल्द ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘‘मेरी आवाज ही पहचान है’’ में अभिनय करते हुए नजर आने वाली हैं. यानी कि अब उनकी प्रतिस्पर्धा उनकी अपनी छोटी बहन के संग होने वाली है. मगर अमृता राव ऐसा नही मानती हैं. वह कहती हैं-‘‘यह सच है कि मैं टीवी पर काम कर रही हूं. पर मेरी बहन प्रीतिका से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैने तो उसे काम करते हुए देखकर बहुत कुछ सीखा है. वह अक्सर कहती थी कि उसके सीरियल का एक एपीसोड मेरी एक फिल्म के बराबर है. अब मैं भी उसी अनुभव से गुजरने वाली हूं. मैं फिल्मों में अभिनय करते हुए भी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करती थी, तो फिर अब बहन के संग कैसी प्रतिस्पर्धा..? मुझे तो उससे मदद मिल रही है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...