11 नवंबर को प्रदर्शित हो रही अपनी फिल्म ‘‘राक आन 2’’ के संदर्भ में फरहान अख्तर का कहना है कि यह फिल्म हर इंसान को एक संदेश देती है कि, ‘जो भी प्राब्लम है लाइफ में, उससे लड़ने के लिए आपको पहले खुद के अंदर की स्ट्रेंथ को जगाना जरुरी है.’ वाह ! संदेश तो बहुत अच्छा है..अब यदि इसी संदेश के आधार पर फरहान अख्तर की की कार्यशैली पर नजर दौड़ायी जाए, तो एक ही सवाल उठता है कि खुद फरहान अख्तर यह जो संदेश फिल्म के माध्यम से हर किसी को दे रहे हैं, उसे अपनी जिंदगी में अमल में क्यों नहीं लाते हैं?
क्या वह अपने अंदर की ताकत को जगाने में बुरी तरह से असफल हैं. क्योंकि वह अपने मित्र रितेष सिद्धवानी के साथ जिस फिल्म निर्माण कंपनी ‘‘एक्सेल इंटरटेनमेट’’ को चला रहे हैं, जिस कंपनी ने ‘राक आन 2’ और ‘रईस’ जैसी फिल्म बनायी हैं, उसी कंपनी ने हाल ही में करीबन तीन फिल्मों का निर्माण स्थगित कर दिया है.