सिनेमा इंसान के ज़िदगी का आइना होता है. जो घटनाएं लोगों के जीवन में होती हैं उसे वैसे ही वो 70 एमएम के स्क्रीन पर देखने की इच्छा रखते हैं. आम जीवन में होने वाले सामान्य से लेकर विशिष्ट घटनाक्रमों को फिल्मकार बड़ी ही संजीदगी से उतारते हैं. ऐसे में जब प्यार वाले दृश्यों की बात करें तो हमारे भारतीय सिनेमा में लोग अक्सर झिझक जाते हैं. खासकर अभिनेता. बैडरूम सीन, कामोत्तेजक सीन तो छोड़िए वो सामान्य से किसिंग के सीन में भी काफी नर्वस हो जाते हैं. इसलिए कई अभिनेताओं ने अपने करियर में आजीवन इन दृश्यों से परहेज किया. मजे की बात यह है कि अभिनेत्रियां इस प्रकार के सीन के लिए कब से तैयार रहती हैं.
लेकिन इन सभी झिझक को तोड़ा है आदित्य रॉय कपूर ने. आदित्य ने अपनी आने वाली फिल्म फितूर के एक दृश्य में काफी लंबा किसिंग किया है. किसिंग सीन में उनका साथ दिया है कटरीना कैफ ने. सूत्रों की मानें तो जब इस सीन की शूटिंग की कई तो ज्यादा रिटेक नहीं लिया गया. बल्कि आम शूट की तुलना में इस शॉट को जल्द ही टेक कर लिया गया.
फितूर में इस लंबे सीन का क्या अर्थ होगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन जैसा कि आदित्य ने कटरीना को इतना लंबा किस किया है. तो आदित्य का कटरीना के लिए प्यार कितना जुनूनी है वो आप समझ सकते हैं कि जैसे ही उन्हें इज़हार का मौका मिलता है तो शब्द नहीं अपनी भावनाओं से बता देते हैं. दरअसल किसिंग और अंतरंगता स्क्रीप्ट की डिमांड होती है. फिर भी कलाकार अपने ऑन-स्क्रीन इमेज और रस्मों रिवाजों की दुहाई देते हुए इनसे बचते हैं.
लेकिन बात करे रोमांटिक सिनेमा की तो ये सारे सीन मस्ट हैं. हॉलीवुड की ऑल टाइम रोमांटिक हिट्स को देखें जिसमें बिफोर सनसाइन, आफ्टर सन सेट, लव स्टोरी, ए वॉक टू रिमेंबर, द नोट बुक, 17 अगेन, 51 डेट्स ऐसी मूवीज हैं जिनमें किसिंग सीन को बस प्यार के इजहार के लिए दिखाया गया है. सुपर हीरोज को भी अपना मुखड़ा उतार प्यार का इज़हार करना होता है. स्पाइडर मैन आक्टोवियस से लड़ने से पहले मैरी जेन से मुखड़ा उतारकर उलटे लटकर पीटर पार्कर बनकर किस करता है. बैटमैन का कवच पहनने से पहले ब्रुस वेन, रेचेल से अपने प्यार का इज़हार किस से करता है. ताकि जोकर से लड़ाई में अगर वो मर गया तो तो उसकी प्रेमिका को पता रहे की वो उसे कितना प्यार करता था. हॉलीवुड में मुख्य लड़ाई से पहले प्रेमिका से प्यार का इज़हार को किसिंग सीन से दर्शाने की परंपरा है. या फिर क्लाइमेक्स में जब सारी समस्याएं दूर हो गईं हो तो इस प्रकार के सीन से फिल्म का अंत किया जाता है.
फितूर भी कश्मीर घाटी के विवादों के बीच पली-बढ़ी एक रोमांटिक मूवी है. जहां हो सकता है नायक को क्लाइमेक्स में कोई बड़ा निर्णय लेना पड़े. तो आदित्य का कटरीना के साथ लंबा किसिंग यूं ही गाहे-बगाहे नहीं लिया गया है. 12 फरवरी को रिलीज हो रही इस पैशनेट लव ड्रामा को इंडस्ट्री के साथ लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.