नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी आत्मकथा के कुछ अंश एक अंग्रेजी पत्रिका में छपवा कर ऐसी मुसीबत मोल ले ली है, जिससे उबर पाना फिलहाल उनके लिए आसान नहीं नजर आ रहा है. लगभग बीस दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दिकी की किताब के वह अंश, जिनमें उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिकाओं के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है, एक अंग्रेजी अखबार में छपे थे. उसके बाद उनकी पूर्व प्रेमिकाओं ने उन्हें झूठा बताते हुए ऐसा विरोध किया कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी को ट्वीटर पर आकर न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि यह भी ऐलान करना पड़़ा कि वह अपनी आत्मकथा की इस किताब को बाजार में लेकर नहीं आएंगे.

इसके बावजूद इस किताब की वजह से पैदा हुई मुसीबतों से वह उबर नहीं पा रहे हैं. एक तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है तो दूसरी तरफ उनकी पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री सुनीता राजवार ने उनके खिलाफ दो करोड़ रूपए की मानहानि की कार्यवाही की कानूनी नोटिस भेजी है. सुनीता राजवार का आरोप है कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी किताब में उनके नाम और उनके संबंध में जो कुछ लिखा, उसकी वजह से उनका वैवाहिक जीवन संकट में आ गया और उनका घोर अपमान हुआ है.

ज्ञातव्य है कि अपनी किताब में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अभिनेत्री निहारिका व सुनीता राजवार के साथ अपने प्रेम संबंधो को लेकर काफी विस्तार से खुलासे किए हैं.

इसी पर एक वेब साइट से बात करते हुए सुनीता राजवार ने कहा है- ‘‘मेरी समझ में नहीं आता कि नवाज को मेरा या निहारिका का नाम उजागर करने की क्या जरुरत थी? जो उन्होंने मेरे साथ किया, वही उन्होंने निहारिका के साथ किया. यदि निहारिका ने नवाज से शारीरिक संबंध बनाए, तो स्वाभाविक तौर पर उसने उनसे प्यार किया और उसने उन पर यकीन किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...