रेडियो जॉकी, मॉडलिंग, विज्ञापन फिल्में, आईपीएल का संचालन से लेकर ‘‘शैतान’’,‘बॉस’, ‘मंत्रा’ सहित एक दर्जन फिल्मों व पांच टीवी सीरियलों में अभिनय कर शिव पंडित ने काफी पापड़ बेले हैं. पर अफसोस की बात यह है कि अभिनय की तारीफ होने के बावजूद उन्हें कलाकार के तौर पर व्यावसायिक सफलता नहीं मिली है. इन दिनों वह ‘नेट फ्लिक्स’ के माध्यम से 135 देशो में दिखायी जा रही ‘गे’ की त्रिकोणीय प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘‘एल ई ओ वी’’ में भी उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है.

अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बताएं?

मेरे पिता सरकारी नौकर हैं, तो कई जगह तबादले होते रहे हैं. मैं दिल्ली, चंडीगढ़, कर्नाटक कई जगह रह चुका हूं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद मुझे रेडियो मिर्ची में रेडियो जॉकी की नौकरी मिली. इसलिए मैं मुंबई आ गया. दो साल तक मैंने रेडियो मिर्ची में काम किया. फिर टीवी पर कुछ विज्ञापन फिल्में की. फिर मैंने टीवी पर सीरियल ‘एफआईआर’ में अभिनय किया. मैंने आईपीएल को हॉस्ट किया. तो मेरे साथ चीजें अपने आप हो रही थी, जो सही लग रहा था, मैं करता चला जा रहा था. आईपीएल के बाद मुझे फिल्म ‘शैतान’ में अभिनय करने का मौका मिल गया. ‘शैतान’ की वजह से ही मैं आज ‘बॉस’ में रोमांटिक लीड कर पाया हूं. अब तक दस-बारह फिल्में कर चुका हूं. मेरी एक तमिल फिल्म ‘‘लीलाय’’ अंतरराष्ट्रीय जगत में धूम मचा चुकी है.

आपको जो सफलता मिलनी चाहिए थी,वह अब तक नहीं मिली?

फिल्म ‘शैतान’ के समय मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. उसकी वजह से मुझे बिग बजट व्यावसायिक फिल्म ‘‘बॉस’’ में अक्षय कुमार, डैनी, रोनित राय व मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने का अवसर मिला, मगर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आपेक्षित सफलता नहीं पायी. वास्तव में जब हम फिल्म साइन करते हैं या जब फिल्म बन रही होती है, तब तो हमें पता नहीं होता कि यह फिल्म सफल होगी या नहीं. हम सिर्फ अपना पूरा प्रयास करते हैं, वही हमने किया था. पर कभी कुछ चल जाता है? कुछ नहीं चलता है. वैसे आज कल जिंदगी में आप देखेंगे, तो पाएंगे कि हर क्षेत्र में लोग धैर्य खो रहे हैं. अग्रेसन बढ़ रहा है. इसलिए आज की तारीख में सफलता से ज्यादा यात्रा महत्वपूर्ण हो गयी है. पिछले दिनों ‘मंत्रा’ को काफी सराहा गया. अब ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रसारित हो रही फिल्म ‘एल ई ओ वी’ को 135 देशों के दर्शक पसंद कर रहे हैं. मेरी राय में अच्छी कमर्शियल फिल्म का इंतजार करने की बजाय जो अच्छी फिल्में मिलें, वह करनी चाहिए. मेरी अभिनय यात्रा अच्छी चल रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...