साल 2011 से बौलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी ने अपनी एक खास जगह बना ली है. उन्हें आज हर तरह की फिल्में और टीवी शो में काम करने का मौका मिल रहा है. आज उन का नाम हर फिल्मकार, डायरैक्टर जानता है. इस कामयाबी के पीछे उन का सैक्सी लुक है, जिस की मांग आजकल के फिल्मकारों को होती है. कनाडा के ओन्टारिओ में जनमी सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. उन के पिता चंडीगढ़ के पंजाबी सिख हैं और मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की हैं. बचपन से ही सनी चुस्त थीं. हमेशा लड़कों के साथ हौकी खेलती थीं. उन्हें आइस स्कैटिंग करना पसंद था. जब करनजीत कौर 13 साल की थीं, तब उन के माता पिता अमेरिका के कैलीफोर्निया में जा कर बस गए थे. वहीं उन की पढ़ाई हुई. पहले उन की इच्छा थी कि वे नर्स बनें. डाक्टर के काम से भी ज्यादा वे नर्स के काम को अहम मानती थीं. इस के लिए उन्होंने नर्स का कोर्स भी किया.
कोर्स के दौरान वहां उन के साथ पढ़ रही किसी दोस्त के कहने पर मौडलिंग के लिए वे एक फोटोग्राफर से मिलीं. पोज दिया और एक मैगजीन के कवर पर आईं. यहीं से उन के पोर्न स्टार बनने की नींव पड़ गई. सनी लियोनी ने 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था. मैगजीन के कवर पेज पर उन की फोटो आने के बाद सनी के पास औफरों की भरमार लग गई थी. अमेरिका के सब से बड़े पोर्न प्रोडक्शन हाउस के साथ सनी लियोनी को 3 साल का एग्रीमेंट मिला. साथ ही, उन्हें पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐंट्री मिली. शुरूशुरू मे सनी लियोनी केवल समलैंगिक पोर्न फिल्में ही किया करती थीं, जिन में वे सिर्फ लड़कियों के साथ काम करती थीं. बाद में उन की पौपुलैरिटी को देख कर उन्हें मर्दों के साथ भी फिल्म करने के औफर मिलने लगे. सनी लियोनी भारत में ‘बिग बौस’ शो के जरीए आईं, जहां वे 49 दिन रहीं. वहीं पर महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘जिस्म 2’ का औफर दिया, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया. यहीं से उन के बौलीवुड का सफर शुरू हुआ. इस के बाद ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘मस्तीजादे’, ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. उन्हें हिंदी बोलना और समझना अच्छी तरह आता है. वे नौजवानों की पसंदीदा हीरोइन हैं. इसलिए टैलीविजन शो ‘स्प्लिट्सविला 9’ शो होस्ट किया है. उन से मिल कर बात करना रोचक था. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश: