विनय सप्रू और राधिका राव की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में अभिनय कर अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकाने का असली नाम मावरा हुसैन है. महज 3 सालों में 14 पाकिस्तानी सीरियलों में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरने वाली मावरा के मातापिता सिडनी में रहते हैं. मावरा अभिनय करने के साथसाथ लंदन में एलएलबी की पढ़ाई भी कर रही हैं. वे अभिनेत्री बनने से पहले मैडिकल की पढ़ाई के अलावा फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई भी कर चुकी हैं. मावरा अभी बौलीवुड में 2 बड़े बैनरों की फिल्में कर रही हैं.
पेश हैं, उन से हुई गुफ्तगू के कुछ अंश:
अभिनय में दिलचस्पी कब और कैसे पैदा हुई?
मैं बहुत छोटी थी जब मैं ने अपनी मां से कहा था कि मुझे ‘मिस यूनिवर्स’ बनना है. उसी वक्त उन्हें पता चल गया कि मुझ में कुछ कर गुजरने का जज्बा है. मैं स्कूल के हर नाटक में अभिनय भी करती थी. 13 साल की उम्र में मैं ने प्रोफैशनल थिएटर में काम किया और मुझे 8 हजार का चैक मिला था. 18 साल की उम्र में मुझे पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘मेरे हुजूर’ में पहली बार अभिनय करने का मौका मिला. इस सीरियल को और मुझे जबरदस्त शोहरत मिली. उस के बाद मेरे पास एक के बाद एक अच्छे सीरियलों के औफर आते चले गए. मैं ने अपने देश के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों और सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के साथ काम किया. बहुत मानसम्मान मिला. मैं पाकिस्तान की पहली अदाकाराओं में हूं, जिस ने सब से कम उम्र में और सब से कम समय में अंतर्राष्ट्रीय सीरियलों में अभिनय कर शोहरत बटोरी. अब बौलीवुड की मेरी पहली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ प्रदर्शित हो चुकी है और भारतीयों ने मुझे स्वीकार लिया है.