आलिया भट्ट और विक्की कौशल के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘राजी’’ ने पिछले साल काफी तारीफें बटोरी थीं. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. इस फिल्म में सहमत के किरदार में आलिया भट्ट और सहमत की मां के किरदार में आलिया भट्ट की असली मां सोनी राजदान हैं. मगर ‘‘सरिता’’पत्रिका से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सोनी राजदान ने अपने दर्द को बयां करते हुए फिल्म ‘‘राजी’’के निर्माता निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए.

मेरा रोल काटा गया...

"सरिता’’ पत्रिका से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सोनी राजदान ने कहा- ‘‘जब मुझे फिल्म 'राजी' में अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ अभिनय करने का मौका मिला, तो मैं बहुत खुश थी. लोगों ने फिल्म देखी है. इस फिल्म में मैंने आलिया के किरदार सहमत की मां का किरदार निभाया है. हां! फिल्म में मेरा किरदार बहुत बड़ा नही था कि मैं उस पर बात करती. मगर दुःख इसी बात का है कि मेरा किरदार काफी कुछ कट गया.

असल में कुछ और थी स्क्रिप्ट...

हकीकत में मुझे जो स्क्रिप्ट मिली थी, जो हमने शूटिंग की थी, वह फिल्म से हटा दिया गया. एक सीन में सहमत के कश्मीर से पाकिस्तान जाने को लेकर सहमत की मां का अपना अलग नजरिया था. देशभक्त पिता अपनी बेटी सहमत से कहता है कि वह सीमा पार करे. बेटी तैयार है. पर उसकी मां मना करती है. यह एक बहुत ही बेहतरीन और लंबा सीन था. जिसे बाद में काटकर फिल्म से अलग कर दिया गया.’’

 

दिल के करीब था रोल...

सोनी राजदान कहती हैं-‘‘आज मैं एक मां के नजरिए से बात कर रही हूं. हमने जो शूटिंग की थी, उसमें मां की सोच है कि यह मेरी अपनी बेटी है, जिसकी जिंदगी की सुरक्षा का ख्याल रखना मेरी जिम्मेदारी हैं. मां होने के नाते जान बूझकर मैं अपनी बेटी को सीमा पार जाने की जोखिम उठाने की इजाजत नहीं दे सकती.तो उस सीन में मां विरोध करती है. निजी जिंदगी में भी मैं यही करूंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...